राजनीति: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए गौरव भाटिया

नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को कांग्रेस, राजद और इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया।
भाटिया ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा जनहित की उपेक्षा शर्मनाक है। साथ ही, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का संज्ञान लेते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से देश और बिहार की जनता से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की।
सुप्रीम कोर्ट की एसआईआर पर टिप्पणी को लेकर विपक्ष पर गौरव भाटिया ने कहा कि एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के लिए पारदर्शिता के मुद्दे पर करारा जवाब है। तेजस्वी यादव स्पष्ट करें कि क्या वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को स्वीकार करेंगे या नहीं। साथ ही, राहुल गांधी को बताना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से ठीक एक दिन पहले उन्होंने विरोध प्रदर्शन क्यों किया? इससे स्पष्ट होता है कि इन नेताओं को देश की सर्वोच्च न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद, दोनों नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए। जो दल और नेता संविधान व संवैधानिक संस्थाओं का सम्मान नहीं करते, उन्हें जनता का विरोध सहना ही पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने अवलोकन में यह स्पष्ट कर दिया है कि एसआईआर प्रक्रिया का संचालन पूरी तरह से निर्वाचन आयोग के संवैधानिक अधिकार क्षेत्र में आता है।
गौरव भाटिया ने कहा कि इस निर्णय के बाद तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भारत और बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर भाटिया ने कहा कि कर्नाटक की जनता कांग्रेस सरकार के शासन में पीड़ित है, जबकि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार सत्ता के आनंद में लीन हैं। जनता को अच्छे शासन की आवश्यकता है, लेकिन ये दोनों नेता केवल कुर्सी की लड़ाई में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि आज कर्नाटक की जनता पूछ रही है कि उनकी चिंता कौन करेगा? एक नेता कुर्सी पर बने रहना चाहता है, तो दूसरा उस कुर्सी को हथियाने की फिराक में है। कांग्रेस की यह संकीर्ण राजनीति राज्य की जनता को सबसे बड़ा नुकसान पहुंचा रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2025 9:41 PM IST