कांग्रेस ने कभी भी सीताराम केसरी को नहीं भुलाया तारिक अनवर

कांग्रेस ने कभी भी सीताराम केसरी को नहीं भुलाया  तारिक अनवर
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार का दिन जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी के नाम रहा।

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच शुक्रवार का दिन जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी के नाम रहा।

सीताराम केसरी की पुण्यतिथि पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने भी केसरी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस को सीताराम केसरी की याद आई है।

यह सवाल इसलिए भी उठा, क्योंकि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर में जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव में उन्हें श्रद्धांजलि दी और एक जनसभा को संबोधित किया।

25 साल बाद सीताराम केसरी की कांग्रेस को क्यों याद आई। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि जहां तक सीताराम केसरी को सम्मान देने की बात है, बिहार में प्रदेश कांग्रेस कमेटी नियमित रूप से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती रही है। यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भाजपा द्वारा याद किए जाने और कांग्रेस द्वारा केसरी को श्रद्धांजलि देने को जोड़ने के सवाल पर स्पष्ट किया कि ऐसी कोई बात नहीं है। कर्पूरी ठाकुर और सीताराम केसरी की कोई तुलना नहीं है। दोनों अपने-अपने स्थान पर बड़े नेता रहे हैं। लेकिन केसरी जी का राजनीतिक जीवन बहुत संघर्षपूर्ण रहा है।

उन्होंने एक कार्यकर्ता के रूप में शुरुआत की और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक का सफर तय किया। मेरे लिए तो वे मेंटर थे, उन्होंने मुझे राजनीति में आगे बढ़ाया।

प्रधानमंत्री मोदी के समस्तीपुर दौरे और उनके बयान पर कि जननायक सिर्फ एक हैं, वह कर्पूरी ठाकुर हैं, और कुछ लोग जननायक बनने का असफल प्रयास कर रहे हैं। इस पर तारिक अनवर ने कहा कि जनता तय करती है कि कौन जननायक है। हमारे कार्यों के आधार पर जनता हमें जननायक मानती है। किसी के कहने से इसे रोका नहीं जा सकता। जनता स्वयं अपने नेताओं को स्वीकार करती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Oct 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story