राजनीति: पहली बार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जा रहा है विदेश, यह प्रणाली का हिस्सा चिराग पासवान

पहली बार सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जा रहा है विदेश, यह प्रणाली का हिस्सा  चिराग पासवान
पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार कई देशों में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बीच, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि इन सभी विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पटना, 20 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान को आतंकवाद के मामले में बेनकाब करने के लिए केंद्र सरकार कई देशों में सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। कांग्रेस ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों को लेकर सवाल उठाए हैं। इस बीच, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को कहा कि इन सभी विषयों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

पटना में पत्रकारों से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजा जाना अच्छी बात है। विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल पर सवाल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है, यह प्रणाली का हिस्सा है। ऐसा प्रतिनिधिमंडल पहली बार नहीं भेजा जा रहा है। इससे पहले भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल जाता रहा है। दुनिया के सामने अपनी बात रखी गई है। यूपीए के वक्त में भी ऐसा हुआ है।

उन्होंने कहा, "जिस तरीके से इतना बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है और जिस खूबसूरती से हमारी सेना के द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर जवाब दिया गया है, जिसमें बिना किसी सिविलियन को नुकसान पहुंचाए, सिर्फ आतंकी जगहों को ध्वस्त किया गया, वह काबिल-ए-तारीफ है। यह सेना के पराक्रम को दर्शाता है और इसको दुनिया के सामने सही तरीके से रखा जाना चाहिए।"

इससे पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस द्वारा राजनीति करने पर नाराजगी जताते हुए नसीहत दी कि राष्ट्रीय विषयों पर जितनी राजनीति करनी है कीजिए लेकिन ऐसे मुद्दों पर जहां पूरी दुनिया आपको देख रही है, वहां विवाद उचित नहीं। पटना में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह समझना होगा कि दुनिया में आप देश की कैसी छवि रख रहे हैं। वैसे इसका कारण समझ से परे है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 May 2025 9:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story