राजनीति: केजरीवाल के भाजपा मुख्यालय जाने के ऐलान पर बीजेपी ने कहा, मालीवाल के साथ मारपीट का जिम्मेदार कौन?

केजरीवाल के भाजपा मुख्यालय जाने के ऐलान पर बीजेपी ने कहा, मालीवाल के साथ मारपीट का जिम्मेदार कौन?
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में बिभव कुमार की गिरफ्तारी होने के बाद भी आम आदमी पार्टी और भाजपा में राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है।

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के आरोप में बिभव कुमार की गिरफ्तारी होने के बाद भी आम आदमी पार्टी और भाजपा में राजनीतिक बयानबाजी का दौर लगातार जारी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर 'जेल का खेल' खेलने का आरोप लगाते हुए रविवार को दोपहर 12 बजे अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं, विधायकों और सांसदों के साथ भाजपा मुख्यालय पर पहुंचने का ऐलान कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल की घोषणा पर पलटवार करते हुए भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को नौटंकी करने की बजाय यह बताना चाहिए कि स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का जिम्मेदार कौन है?

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इधर-उधर की बातें नहीं करनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि महिला राज्यसभा सांसद के साथ मारपीट का जिम्मेदार कौन है और उन्होंने इस पर अब तक अपनी चुप्पी क्यों नहीं तोड़ी है?

उन्होंने कहा कि भाजपा अरविंद केजरीवाल से सिर्फ एक सवाल पूछ रही है कि मुख्यमंत्री के घर के अंदर उन्हीं की पार्टी की महिला सांसद के साथ मारपीट की गई, अभद्रता की गई लेकिन 6 दिनों में केजरीवाल ने इस पर एक बार भी चुप्पी नहीं तोड़ी।

सचदेवा ने आगे कहा कि केजरीवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे कम से कम एक शब्द तो अपनी बहन (स्वाति मालीवाल) के लिए बोल देते।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जिसको क्रांतिकारी, झांसी की रानी, क्रांति की रानी और ज्वाला कहते थे आज उस स्वाति मालीवाल के लिए एक शब्द बोलते हुए उनको शर्म आ रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story