राष्ट्रीय: कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही जेपी नड्डा

कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोल रही  जेपी नड्डा
संसद का मानसून सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'ऑपरेशन सिंदूर' पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चर्चा में दिया गया वक्तव्य कांग्रेस और विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम जाल को तोड़ने वाला और पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ भारत के अटूट संकल्प का परिचायक है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल 'ऑपरेशन सिंदूर' पर भारतीय सेना द्वारा दिए गए तथ्यों को झुठलाकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के जरिए उन ताकतों को आईना दिखाया है, जो देश के समक्ष सिर्फ एक परिवार के साथ ही तुष्टिकरण की नीति को सर्वोपरि रखते हुए झूठ के द्वारा देशवासियों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।

नड्डा ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मोदी सरकार ने पाकिस्तान और आतंकियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि भारत पर आतंकी हमला करोगे तो हमारी सरकार अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय से करारा जवाब देगी।

उन्होंने कहा कि विगत 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और समर्थवान हुआ है। सुरक्षा क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के साथ भारत ने नए आयाम स्थापित किए। देश के हर नागरिक की सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आतंकवाद के समूल नाश के लिए हमारी सरकार कृत-संकल्पित है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story