राष्ट्रीय: हमारी सरकार ने पूरी दृढ़ता और संकल्प शक्ति के साथ पहलगाम हमले का दिया जवाब पीएम मोदी

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा राज्यसभा में दिए गए संबोधन के वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर रिपोस्ट करते हुए कहा कि राज्यसभा में जेपी नड्डा का यह संबोधन अवश्य सुनें।
पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के संबोधन का वीडियो रिपोस्ट करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने पूरी दृढ़ता और संकल्प-शक्ति के साथ पहलगाम के आतंकी हमले का जवाब दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कैसे ऑपरेशन सिंदूर अपने उद्देश्य में सफल रहा है, इसको लेकर जेपी नड्डा ने राज्यसभा में विस्तार से अपनी बात रखी है।
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर जारी चर्चा के दौरान पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कांग्रेस का घेराव करते हुए कहा कि देश में राजनीतिक नेतृत्व बहुत अहम है। पिछली सरकार में भारत-पाकिस्तान के बीच आतंक, व्यापार और पर्यटन चलता रहा।
उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी तो उस दौरान मैंने कहा था कि हम 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के लिए तैयार हैं। पहलगाम हमला बहुत ही दुखदायी है और मानवता को झकझोर देने वाला है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए, वह बहुत कम है। हमें मालूम है कि पहलगाम के हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक ने अपनी जान गंवाई। हम इस घटना की पुरजोर निंदा करते हैं। साथ ही यह भी बताना चाहते हैं कि जिस दिन पहलगाम में घटना घटित हुई, उसके तुरंत बाद शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पहुंच गए थे। इसके अलावा पीएम मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर भारत आए और कैबिनेट सुरक्षा कमेटी की बैठक की।
नड्डा ने कहा कि मैं बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार इस मुद्दे पर संवेदनशील है। पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में इस मुद्दे पर विस्तार से अपनी बात रखी है। मैं यहां बताना चाहता हूं कि इस ऑपरेशन के तहत जो कार्रवाई की गई है, इसके लिए हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं। मैं सदन के माध्यम से बताना चाहता हूं कि देश में राजनीतिक नेतृत्व बहुत अहम होता है, क्योंकि यह राजनीतिक नेतृत्व ही है जो सशस्त्र बलों को आदेश देता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 11:44 PM IST