राजनीति: एआई वीडियो विवाद पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा बोले- 'ये कांग्रेस की निराशा है'

एआई वीडियो विवाद पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा बोले- ये कांग्रेस की निराशा है
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एआई वीडियो पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस वीडियो को कांग्रेस की हताशा बताया है।

लखनऊ, 12 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एआई वीडियो पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस वीडियो को कांग्रेस की हताशा बताया है।

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने बिहार कांग्रेस के एआई वीडियो पर सवाल उठाए। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "यह वीडियो उनकी निराशा को दर्शाता है। मुझे लगता है कि यह कदम उनकी हार की आशंका से उपजा आक्रोश है।"

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह से राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं की गैरमौजूदगी को लेकर भी उन्होंने सवाल खड़े किए। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "राहुल गांधी के पास मलेशिया, इटली और स्विट्जरलैंड जाने का समय है, लेकिन जब राष्ट्रपति ने उन्हें एक संवैधानिक समारोह में आमंत्रित किया, तो वे शामिल नहीं हुए। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोहों में भी भाग नहीं लिया। वे संविधान को अपनी जेब में रखने का दावा करते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि वे उसमें विश्वास नहीं करते। वे संवैधानिक संस्थाओं या परंपराओं का कोई सम्मान नहीं करते। मुझे लगता है कि वे मनमाने व्यक्ति हैं और राजनीति के लिए ऐसा शख्स सही नहीं होता है।"

दिनेश शर्मा ने कर्नाटक सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में बहुत कुछ बदल रहा है। ऐसा लग रहा है कि वहां की कांग्रेस सरकार धार्मिक अनुष्ठानों को भी बंद कर सकती है। वे भारतीय संस्कृति का जितना हो सके उतना अपमान कर रहे हैं। उन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण भी दिया है, जबकि बाबासाहेब ने कभी धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया।"

बता दें कि बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर एक एआई वीडियो शेयर किया है। भाजपा ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे महिलाओं और गरीबों का अपमान करार दिया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं तो इतना ही कहूंगा कि राहुल गांधी बहुत नीचे गिर गए हैं। जैसे उन्हें अपनी मां का ख्याल नहीं है, वैसे ही वह किसी और की मां का सम्मान कैसे कर सकते हैं? प्रधानमंत्री के खिलाफ एआई वीडियो बनाने के मामले में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण रवैया मानता हूं और इसके परिणाम वह जरूर भुगतेंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 12:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story