संस्कृति: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी 30 साल बाद कांवड़ यात्रा पर, बाबा वैद्यनाथ धाम में करेंगे जल अर्पण

नई दिल्ली, 31 जुलाई ( आईएएनएस)। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गुरुवार को बताया कि वो कांवड़ यात्रा पर बैद्यनाथ धाम निकल रहे हैं। सांसद के मुताबिक ऐसा वो तीस साल बाद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, "सुप्रभात, जय भोले की! आज 31 जुलाई को मैं 30 साल बाद फिर से कांवड़ उठाकर बाबा वैद्यनाथ धाम जा रहा हूं।"
उन्होंने बताया कि आज (31 जुलाई) दोपहर 2 बजे बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर नंगे पांव 110 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 2 या 3 अगस्त को देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम में जल अर्पित करेंगे।
आगे लिखा, "प्रार्थना है कि भोले बाबा बिहार, दिल्ली और सभी सनातनियों व शिव भक्तों का कल्याण करें। मैं 3 अगस्त की शाम दिल्ली लौटूंगा।" उन्होंने "बोल बम" के साथ अपनी पोस्ट को विराम दिया।
कांवड़ यात्रा एक प्रमुख हिंदू धार्मिक परंपरा है, जो सावन मास (श्रावण मास) में आयोजित होती है। इस साल यह 11 जुलाई से शुरू हुई है और 9 अगस्त को संपन्न होगी। इस दौरान श्रद्धालु, या कांवड़िए, गंगा नदी या उसकी सहायक नदियों से पवित्र जल लेकर अपने स्थानीय शिव मंदिरों में भगवान शिव को अर्पित करते हैं। यह यात्रा आस्था, समर्पण और भक्ति का प्रतीक है। कांवड़िए नंगे पांव और कांवड़ (लकड़ी का ढांचा) पर जल भरा कलश लटकाकर सैकड़ों किलोमीटर चलते हैं। इसी क्रम में मनोज तिवारी बिहार के सुल्तानगंज से देवघर तक पदयात्रा करेंगे।
दिल्ली सरकार ने शुरुआत से ही इस यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियां की हैं। सरकार ने प्रमुख मार्गों पर पानी, चिकित्सा शिविर और शौचालय की व्यवस्था की है। यातायात प्रबंधन के लिए वैकल्पिक रास्ते बनाए गए हैं और 5,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी जारी है, जबकि धारा 144 लागू कर भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित किया गया है। प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था भी की है, ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 11:20 AM IST