राजनीति: राहुल के साथ रहकर तेजस्वी ने भविष्य चौपट किया भाजपा सांसद मनोज तिवारी

राहुल के साथ रहकर तेजस्वी ने भविष्य चौपट किया  भाजपा सांसद मनोज तिवारी
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजनीति को गरमा दिया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ रहकर तेजस्वी यादव का भविष्य भी चौपट हो गया है।

नई दिल्ली/पटना, 19 अगस्त (आईएएनएस)। राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कहकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने राजनीति को गरमा दिया है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के साथ रहकर तेजस्वी यादव का भविष्य भी चौपट हो गया है।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "अपने ख्याली पुलाव खाने और सोचने के लिए किसी को रोका नहीं जा सकता है। वे अपने-अपने मन से बनते रहें, लेकिन जो देश के चुनाव आयोग को धमका रहा हो, जो लोगों को अराजकता की ओर धकेल रहे हों, वैसे राहुल गांधी से सटकर तेजस्वी यादव का जो थोड़ा भविष्य बचा था, वह भी चौपट हो गया है।"

इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम करेगी। तेजस्वी यादव नवादा में राहुल गांधी की 'वोट अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद नेता ने कहा, "एनडीए को उखाड़ फेंकने का काम करना है। अगली बार जब भी लोकसभा चुनाव होगा तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे।"

भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "यह लोग समझते हैं कि बिहार के लोगों को चूना लगा देंगे, लेकिन हम बिहारी हैं। यह लोग नहीं जानते हैं कि चूना को खैनी में रगड़ देते हैं।"

इसके अलावा, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आप सभी का जुनून, जज्बा, जिद्द और जोश देख कर हमें आजादी की लड़ाई का दृश्य दिख रहा है। जिस तरह उस समय पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ खड़ा हुआ, लड़ा और जीता, उसी तरह आप सब हमें उस लड़ाई की याद दिला रहे हैं। यह लोकतंत्र, संविधान और वोट के अधिकार को बचाने की लड़ाई है। जैसे अंग्रेजों को देश छोड़ कर भागना पड़ा था, उसी तरह इन 'वोट चोरों' को वोटर को उनका अधिकार लौटाना ही होगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story