राजनीति: झारखंड चंपई सोरेन ने पीएम मोदी की 'डेमोग्राफी चिंता' का समर्थन किया, कहा- जागरूकता जरूरी

रांची, 19 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता चंपई सोरेन ने मंगलवार को भारत में डेमोग्राफी बदलाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता को सही बताया और इसे रोकने की बात की।
चंपई सोरेन ने आईएएनएस से कहा, "डेमोग्राफी चेंज को लेकर 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से इस पर अपनी चिंता जाहिर की। पीएम मोदी ने बताया कि आदिवासी को बहला फुसला कर उसका सामाजिक व्यवस्था के ढांचे को खत्म किया जा रहा है, जमीन भी हड़पा जा रहा है, जिसके कारण आदिवासियों की मूल जनसंख्या घटती जा रही है और डेमोग्राफी बदलते जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "इसे रोकना जरूरी है, जिसके लिए आदिवासियों को जागरूक करना बहुत जरूरी है। बिना आदिवासियों को जगाए, बिना जनआंदोलन किए, इस मुद्दे को कोई नहीं समझेगा। हमारे कई सारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी है, लेकिन आदिवासियों को अब तक कुछ नहीं मिला। आदिवासियों को उनकी जमीन से विस्थापित किया जा रहा है।"
दरअसल, 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में बदलती डेमोग्राफी पर गहरी चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने इसे रोकने के लिए एक्शन मोड में काम शुरू करने का संकेत भी दिया था।
पीएम मोदी ने सीमावर्ती इलाकों में बदलती डेमोग्राफी से निपटने का संकल्प लेते हुए लाल किले की प्राचीर से कहा था कि हम देश को घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकते हैं। भारत इस खतरे से निपटने के लिए 'हाई पावर डेमोग्राफी मिशन' शुरू कर रहा है।
उन्होंने कहा था कि जब सीमावर्ती क्षेत्रों में डेमोग्राफी बदलती है तो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है। देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए संकट पैदा होता है। इन हरकतों को देश सहन नहीं करेगा। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोई भी अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है। यह दुनिया का कोई भी देश नहीं कर सकता है। हम भी भारत को कैसे कर सकते हैं?
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Aug 2025 5:52 PM IST