राजनीति: वोटर अधिकार यात्रा नबीनगर विधायक का बॉडीगार्ड से मारपीट से इनकार

वोटर अधिकार यात्रा  नबीनगर विधायक का बॉडीगार्ड से मारपीट से इनकार
बिहार के औरंगाबाद में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ रहा है।

औरंगाबाद, 19 अगस्‍त (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद में 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार उर्फ डब्लू सिंह के बॉडीगार्ड आपस में भिड़ गए। वीडियो वायरल होने के बाद से मामला तूल पकड़ रहा है।

इसको लेकर विधायक ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मारपीट नहीं हुई थी, संजय यादव ने डांट-फटकार कर कतार में चलने की हिदायत दी थी।

विधायक ने तेजप्रताप यादव के पोस्‍ट को लेकर कहा कि यह मामला उनके घर का है, उन्हें खुलकर बताना चाहिए कि कौन जयचंद है, वह क्या बोलते हैं, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा।

उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन पर तंज कसते हुए कहा कि वह दूसरे के घरों में झांकने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें आईने में अपने चेहरे को देखना चाहिए। वह आज जिस पार्टी में हैं, उन्हें वह भूल चुकी है। यहां तक कि उन्हें टिकट भी नहीं दिया गया, वह खुद अपनी गिरेबां में झांके। कभी वह टिकट बांटते थे, आज खुद टिकट के मोहताज हैं। अब उस पार्टी में उनकी क्या इज्जत रह गई है, वह खुद समझें।

उन्‍होंने आगे कहा कि भारत सरकार में कभी वह मंत्री रह चुके हैं, उनको डिमोट कर बिहार सरकार में पहुंचा दिया गया। उनको लोकसभा का टिकट तक नहीं दिया गया।

बता दें कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि बिहार में अभी बॉडीगार्ड मारा गया है, कुछ दिन बाद विधायक मारे जाएंगे। यह संकेत दिया गया है, विधायक हाथ नहीं पहुंचा। तेजस्‍वी यादव के बाद संजय यादव का प्रभाव है।

इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद संजय यादव और नबीनगर से विधायक विजय कुमार के बॉडीगार्ड में बहस होते दिख रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2025 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story