राष्ट्रीय: नेहरू और इंदिरा के भाषण का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधते रहे पीएम मोदी

नेहरू और इंदिरा के भाषण का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधते रहे पीएम मोदी
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण का जिक्र करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया।

नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी ने जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के 15 अगस्त को लाल किले से दिए भाषण का जिक्र करते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया।

पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस की जो मानसिकता है, उससे देश को बहुत नुकसान हुआ है। कांग्रेस ने देश के सामर्थ्य पर कभी भी विश्वास नहीं किया, वो अपने आप को शासक मानते रहे और जनता-जनार्दन को हमेशा कमतर आंकते गए। देश के नागरिकों के लिए कैसा सोचते थे... मैं जानता हूं कि नाम बोलते ही उनको चुभन होगी...15 अगस्त लाल किले से भारत के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू जी ने कहा था, हिंदुस्तान में काफी मेहनत करने की आदत आमतौर से नहीं है। हम इतना काम नहीं करते हैं... जितना यूरोप, जापान, चीन, रुस और अमेरिका वाले करते हैं। नेहरू जी की भारतीयों के प्रति सोच थी कि भारतीय आलसी हैं।"

पीएम मोदी ने आगे कहा, "इंदिरा जी की सोच भी उससे ज्यादा अलग नहीं थी। इंदिरा गांधी ने लाल किले से 15 अगस्त को कहा था, दुर्भाग्यवश हमारी आदत ये है, जब कोई शुभ काम पूरा होने को होता है... तो, हम आत्मसंतुष्टि की भावना से ग्रस्त हो जाते हैं और जब कोई कठिनाई आ जाती है... तो हम नाउम्मीद हो जाते हैं... कभी-कभी ऐसा लगने लगता है कि पूरे राष्ट्र ने ही पराजय की भावना को अपना लिया है... आज कांग्रेस के लोगों को देखकर लगता है कि इंदिरा गांधी भले ही देश के लोगों का आकलन सही नहीं कर पाई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2024 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story