राजनीति: दस सालों में अरविंद केजरीवाल ने लाई है शिक्षा में नई क्रांति आतिशी
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने नीट परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद दिल्ली के बच्चों को परीक्षा परिणाम के लिए काफी सराहा और बधाई भी दी।
आतिशी ने बताया कि नीट परीक्षा में इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और यह सब मुमकिन हो पाया है अरविंद केजरीवाल की बीते 10 सालों में नई शिक्षा क्रांति से। इस साल नीट परीक्षा पास करने वाले बच्चों की संख्या 1,414 है। हर साल संख्या बढ़ती जा रही है। 2020 की बात करें तो 569 स्टूडेंट ने नीट पास किया था। उसके बाद 21, 22, 23 और अब 2024 में लगातार बढ़ते हुए यह संख्या 1,414 पर पहुंच गई है, जो बीते पांच सालों में लगभग ढाई गुना है।
आतिशी ने बताया कि दिल्ली सरकार के बीआर अंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल के चलते रिजल्ट इतना ज्यादा बढ़ा है। यह दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल का एक फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है। इन स्कूलों में अलग-अलग स्ट्रीम में बच्चों की स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग होती है। इसमें एक स्ट्रीम साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स है। हमारे स्पेशलाइज्ड स्कूल में से 255 बच्चों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें से 243 बच्चों (95 प्रतिशत) ने परीक्षा पास की है।
आतिशी ने बताया कि देश में इतना ज्यादा परसेंटेज ना तो किसी स्कूल का है और ना किसी कोचिंग सेंटर का। इतना शानदार रिजल्ट दिल्ली के बीआर अंबेडकर स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल का ही है। दिल्ली भर में 12 स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल हैं, जहां पर बच्चे मेडिकल की तैयारी करते हैं। इनमें से 6 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें 100 प्रतिशत नीट का रिजल्ट गया है। मतलब जितने बच्चों ने एग्जाम दिया, वह सभी पास हुए। सबसे पहले वह बच्चों को, उनके पेरेंट्स को, स्कूल की प्रिंसिपल को धन्यवाद देती हैं। बीते 10 सालों में अरविंद केजरीवाल की वजह से ही दिल्ली में शिक्षा की नई क्रांति आई है। गरीब का बच्चा अब बेस्ट ऑफ द बेस्ट शिक्षा पा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2024 5:24 PM IST