राष्ट्रीय: पिछली आप सरकार के कारनामे अब भी आ रहे बाहर वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार के कारनामे अब भी बाहर आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक ऐसी कलंकित सरकार चल रही थी, जिसने किसी भी विभाग को नहीं छोड़ा।
वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर कथित विधवा पेंशन घोटाले का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो असहाय महिलाएं हैं, उनको 2500 रुपए की मासिक पेंशन दी जाती थी। अरविंद केजरीवाल की सरकार के आने के बाद लगातार शिकायतें आ रही थीं कि पेंशन देने में घोटाला हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों ने उस समय सदन में मांग उठाई थी कि इस मामले की जांच हो। पार्टी ने भी प्रदर्शन किया था। हमारी मांग पर 2024 में इस मामले की जांच शुरू हुई। उस जांच के पहले प्रारूप में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली में कुल 3,81,539 महिलाएं पंजीकृत थीं। उनकी जांच की गई; उनमें से कुछ नाम ठीक नहीं पाए गए। जब फिजिकल जांच कराई गई तो आंकड़ा 2,98,371 का आया है। दोनों आंकड़ों में करीब 80 हजार का अंतर है।
उन्होंने कहा कि साथ ही 60 हजार महिलाएं ऐसी हैं जो पंजीकृत थीं, लेकिन उन्हें पेंशन नहीं मिल रही थी। अगर उनको हम 2500 रुपए महीने से जोड़ेंतो लगभग 200 करोड़ रुपए का वार्षिक घोटाला हो रहा था। अब अरविंद केजरीवाल बताएं कि ये 200 करोड़ रुपए किसकी जेब में जा रहे थे? कौन खा रहा था? अगर आप ऐसी गरीब माता-बहनों के हक को छीनकर अपना पेट भरना चाहते हो तो ऐसी सरकार को भगवान कभी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने दिल्ली की वर्तमान रेखा गुप्ता सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच की जाए। चाहे विधायक हो या फिर मंत्री, सभी के खिलाफ जांच की जाए और कठोर से कठोर कदम उठाया जाए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 11:27 PM IST