लोकसभा चुनाव 2024: बंगाल लोकसभा चुनाव सुकांत मजूमदार का आरोप, हिंदू मतदाताओं को डराया
कोलकाता, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और बालुरघाट से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को दावा किया कि हालांकि अन्य जगहों पर मतदान कमोवेश शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इटाहार विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक मोसरफ हुसैन के समर्थकों ने हिंदू मतदाताओं को डराया।
हालांकि, हुसैन ने आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि सुकांत मजूमदार हार की डर से ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
हुसैन ने दावा किया, ''इटाहार में हमेशा शांतिपूर्ण मतदान का रिकॉर्ड रहा है।''
हैरानी की बात यह है कि पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि, रायगंज से ज्यादा शिकायतें नहीं आईं, जबकि उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस लोकसभा क्षेत्र में चुनाव आयोग की विशेष नजर थी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 April 2024 6:25 PM IST