राष्ट्रीय: बिजनौर में प्रेमिका की हत्या के बाद शख्स ने भी की खुदकुशी, आपसी मनमुटाव बनी मौत की वजह
बिजनौर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार को किरतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर लाल गांव में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की गला दबाकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने महिला और पुरुष के शव मिलने की सूचना दी थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान लक्ष्मण (43) और धर्मवती (45) के रूप में हुई। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे।
बिजनौर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि एक महिला मकान के अंदर जमीन पर मृत पड़ी थी, जबकि पास के मकान में एक व्यक्ति का शव छत से लटका पाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि महिला और पड़ोसी व्यक्ति के बीच प्रेम प्रसंग था। दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते दोनों में मनमुटाव रहने लगा, जिसके चलते इस घटना को अंजाम दिया गया।
पुुुलिस ने कहा कि शुरूआती जांच से लग रहा था कि उस व्यक्ति ने पहले महिला की गला दबाकर हत्या की फिर खुद भी छत से लटककर आत्महत्या कर ली। मामले में फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे जांच की जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 Feb 2024 5:50 PM IST