राष्ट्रीय: तेजस्वी यादव के भाषण से पहले राजद का टूटा मंच, मची अफरा-तफरी
सीतामढ़ी, 20 फरवरी (आईएएनएस)। राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से अपनी 'जन विश्वास यात्रा' पर निकले हैं। इस दौरान सीतामढ़ी में उनके पहुंचने से पहले ही राजद का मंच टूट गया, जिससे सभा स्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से की है। वह यात्रा के पहले दिन सीतामढ़ी के डुमरा हवाई अड्डा मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं। अभी पार्टी के नेता तेजस्वी यादव के इंतजार में थे और अन्य नेता मंच से भाषण दे ही रहे थे कि मंच टूट गया।
इस घटना में राजद के कई नेताओं को हल्की चोटें भी आई है। मंच टूटने के बाद सभास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
इससे पहले, तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना से मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 'जन विश्वास यात्रा' पर निकले। उनकी यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से हो गई है।
इसके बाद उन्हें सीतामढ़ी और शिवहर जाना है। तेजस्वी की यात्रा 1 मार्च को समाप्त होगी। इस दौरान वे 32 जिलों में जनसभा और एक अन्य जिले में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 Feb 2024 6:22 PM IST