राष्ट्रीय: गढ़वा में पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का हमला, मजदूरों से मारपीट
रांची, 21 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र में पुल निर्माण साइट पर प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के नक्सलियों ने हमला बोलकर तोड़फोड़ और मजदूरों के साथ मारपीट की।
बताया गया कि अड़ा महुआ और कंजिया गांव के पास सरस्वती नाला पर पुल निर्माण चल रहा है। मंगलवार की देर रात हथियारबंद नक्सलियों का दस्ता वहां पहुंचा। उन्होंने पोकलेन मशीन को क्षति पहुंचाई और काम में लगे लोगों की पिटाई की। कुछ लोगों के मोबाइल भी उन्होंने छीन लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद दहशत का माहौल है। माना जा रहा है कि हमले का मकसद निर्माण करा रहे संवेदक से रंगदारी वसूली करना है।
झारखंड में बीते तीन महीनों में करीब आधा दर्जन निर्माण स्थलों पर नक्सलियों ने हमले किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Feb 2024 4:13 PM IST