राष्ट्रीय: देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 61वें निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें राष्ट्र ने नमन किया और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की।
पटना में देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 61वें निर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को आयोजित मुख्य राजकीय समारोह महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनके समाधि के निकट आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से पटना के अपर जिला दंडाधिकारी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पटना के आयुक्त ने राजेंद्र प्रसाद की समाधि पर पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया।
भाजपा एनआरआई सेल के संयोजक मनीष सिन्हा ने भी राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Feb 2024 7:33 PM IST