राष्ट्रीय: पीएम मोदी के नेतृत्व में 'नागरिकता संशोधन कानून-2024' का लागू होना सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब जेपी नड्डा

पीएम मोदी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून-2024 का लागू होना सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब  जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में सीएए लागू होने को सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब बताते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

नई दिल्ली, 12 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में सीएए लागू होने को सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब बताते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया है।

नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज 'नागरिकता संशोधन कानून- 2024' का लागू होना हमारे सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। यह कानून अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी, ईसाई आदि धार्मिक उत्पीड़न के शिकार भाई-बहनों को हमारे देश में नागरिकता प्रदान कर दशकों पूर्व उनके साथ किए गए वादे पूर्ण करने व पुनर्वास सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा "

नड्डा ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगे कहा, "मैं इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मोदी जी का आभार प्रकट करता हूं व गृहमंत्री अमित शाह जी को धन्यवाद देता हूं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 March 2024 7:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story