फैशन: असल जिंदगी में फैशन और मेकअप से कोसों दूर हैं एक्‍ट्रेस करिश्मा तन्ना

फैशन पर अपनी राय रखते हुए एक्‍ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि वह असल जिंदगी में फैशन से कोसों दूर हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि वह न तो मेकअप और न ही फैंसी आउटफिट पसंद करती हैं। एक्‍ट्रेस ने कहा कि वह जैसी दिखती हैं, उससे बिल्कुल उलट हैं।

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। फैशन पर अपनी राय रखते हुए एक्‍ट्रेस करिश्मा तन्ना ने कहा कि वह असल जिंदगी में फैशन से कोसों दूर हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि वह न तो मेकअप और न ही फैंसी आउटफिट पसंद करती हैं। एक्‍ट्रेस ने कहा कि वह जैसी दिखती हैं, उससे बिल्कुल उलट हैं।

लैक्मे फैशन वीक एक्‍स एफडीसीआई के नवीनतम एडिशन में डिजाइनरों के लिए शोस्टॉपर बनीं करिश्मा ने बताया कि वह ऑफ-स्क्रीन अपना जीवन कैसे जीती हैं।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "आप चौंक जाएंगे.. मैं पर्दे पर और इस इंडस्ट्री में जैसी दिखती हूं, असल में उससे उलट हूं।"

एक्‍ट्रेस ने कहा कि वह "दो जिंदगियां" जी रही हैं।

उन्होंने कहा, ''मेरी दो जिंदगियां हैं जिन्हें मैं जीती हूं। मेरी रील और रियल लाइफ बिल्‍कुल अलग है। जब मैं अपनी जिंदगी में होती हूं तो बिल्कुल अलग होती हूं। मैं पूरी तरह डी-ग्लैम हूं, मुझे मेकअप करना पसंद नहीं है।''

उन्‍होंने आगे कहा, "जब आप कैमरे के सामने होते हैं या फैशन व्यवसाय में होते हैं तो आपको पूरी तरह अलग दिखना होता है।"

करिश्मा को आखिरी बार हंसल मेहता की 'स्कूप' सीरीज में देखा गया था, जिसमें मोहम्मद जीशान अय्यूब और हरमन बावेजा भी थे।

यह सीरीज जिग्ना वोरा के जीवनी संबंधी संस्मरण 'बिहाइंड बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न' पर आधारित है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 March 2024 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story