राजनीति: बिहार में सीएए को लेकर भाकपा (माले) ने मनाया विरोध दिवस
पटना, 14 मार्च (आईएएनएस)। सीएए के विरोध में भाकपा (माले) ने गुरुवार को 'विरोध दिवस' मनाया। पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की अधिसूचना को एक गहरी राजनीतिक साजिश करार देते हुए पटना सहित कई जिला मुख्यालयों में 'विरोध दिवस' का आयोजन किया।
राजधानी पटना में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया और बुद्ध स्मृति पार्क पर एक प्रतिवाद सभा आयोजित की। सभा को पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, विधायक दल के नेता महबूब आलम ने संबोधित किया।
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि सीएए लागू करने का मतलब है कि भाजपा सरकार जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए भाजपा ने यह चाल चली है। सुप्रीम कोर्ट में सीएए को लेकर 200 से अधिक याचिकाएं लंबित हैं। यह ऐसा कानून है, जो 31 दिसंबर 2014 के पहले बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए किसी हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई या पारसी उत्पीड़ित को नागरिकता प्रदान करता है, लेकिन, मुसलमानों को इससे अलग कर दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2024 8:11 PM IST