अपराध: ग्रेटर नोएडा में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, हुआ फरार

ग्रेटर नोएडा में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, हुआ फरार
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

ग्रेटर नोएडा, 15 मार्च (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद पति मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

दरसअल, सूरजपुर थाना क्षेत्र के बिरोड़ी गांव में ललित बंसल अपने परिवार के साथ रहते हैं, जिसमें उनकी पत्नी शशी (50) ,उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। उनके एक दूसरे बेटे की पहले ही मौत हो चुकी है, जबकि एक लड़की की शादी हो चुकी है।फिलहाल एक बेटी और बेटा, माता पिता के साथ रहते हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पति और पत्नी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर कहासुनी चल रही थी और विवाद भी बढ़ रहा था। इसी बात को लेकर गुरुवार शाम को भी दोनों के बीच विवाद हो गया।

दोनों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि ललित ने अपनी पत्नी शशि पर गोली चला दी। गोली लगते ही पत्नी लहूलुहान होकर गिर गई। पति गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गया। आस पड़ोस के लोगों ने आनन फानन में घायल अवस्था में महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य इकट्ठे किए गए। पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति मौके से फरार है, टीमों का गठन कर उसकी तलाश की जा रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2024 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story