लोकसभा चुनाव 2024: 'डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी' का कांग्रेस में विलय
नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बुधवार को सांसद दानिश अली ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के चौधरी लाल सिंह ने भी अपनी 'डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी' का कांग्रेस में विलय कर दिया।
जम्मू-कश्मीर के चौधरी लाल सिंह ने अपनी 'डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी' का कांग्रेस में विलय कराने के बाद कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में मजबूत होगी।
जम्मू कश्मीर के पीसीसी अध्यक्ष विकास रसूल ने बताया कि वह बीते 40 वर्षों से गरीबों-मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी ने लोकतंत्र सस्पेंड कर दिया है। राज्य में चुनाव हुए 10 साल हो गए हैं।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी नेता दिल्ली में कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब ठीक है, जबकि राज्य में आतंकवाद दोबारा बढ़ रहा है। हमें यकीन है कि 2024 में जम्मू-कश्मीर की जनता बीजेपी को जवाब देगी और इंडिया गठबंधन को पूर्ण बहुमत से जिताएगी।
गौरतलब है कि अमरोहा से लोकसभा सांसद दानिश अली दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। दानिश अली को बहुजन समाज पार्टी ने पिछले साल दिसंबर में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया था।
वहीं, झारखंड के मांडू विधानसभा से तीन बार के भाजपा विधायक जयप्रकाश पटेल ने भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। दूसरी तरफ पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 7:38 PM IST