रक्षा: चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने रेनाई जिओ में 'फिलीपींस की घुसपैठ' पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया
बीजिंग, 24 मार्च (आईएएनएस)। चीन का कहना है कि रेनाई जिओ के पास समुद्री क्षेत्र में चीनी तट रक्षक (सीसीजी) के जहाजों ने 23 मार्च को उन फिलीपींस के उन जहाजों को नियंत्रित करने और निष्कासित करने के उपाय किए, जिन्होंने अवैध रूप से क्षेत्र में रुकते हुए फिलीपीन युद्धपोत को आपूर्ति सामग्री भेजने का प्रयास किया था।
चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू छ्येन ने कहा कि 23 मार्च को फिलीपींस के कई जहाज चीन के रेनाई जिओ से सटे समुद्री सीमा में घुस गये और वहां अवैध रूप से रुकते हुए फिलीपीन युद्धपोत को आपूर्ति सामग्री भेजने की कोशिश की। चीनी तट रक्षक ने कानूनों व विनियमों के अनुसार फिलीपीन जहाजों को नियंत्रित करने और निष्कासित करने के उपाय किए, जिससे फिलीपींस के उल्लंघन और उकसावे का प्रयास असफल रहा। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी तरह से फिलीपींस के उकसावे के कारण हुई थी और चीन द्वारा इस घटना से निपटना उचित, कानूनी और पेशेवर है।
प्रवक्ता ने जोर दिया कि रेनाई जिओ समेत नांशा द्वीप समूह और इसके निकटवर्ती जल पर चीन की निर्विवाद संप्रभुता है। चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। चीन वार्ता के माध्यम से फिलीपींस के साथ विवाद को उचित रूप से हल करने का इच्छुक है। यदि फिलीपींस बार-बार चीन की सीमा को चुनौती देता है, तो चीन अपनी प्रादेशिक संप्रभुता और समुद्री अधिकारों व हितों की मजबूती से रक्षा के लिए दृढ़ एवं निर्णायक कदम उठाना जारी रखेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 March 2024 6:54 PM IST