राष्ट्रीय: लोकसभा चुनाव भाजपा ने महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और यूपी सहित कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी
नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को महाराष्ट्र, ओ.पी. धनखड़ को दिल्ली, नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, कैप्टन अभिमन्यु को असम और नलिन कोहली को नगालैंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।
पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर नई संगठनात्मक नियुक्तियां करते हुए एम. चुबा आओ को मेघालय, डॉ.अजीत गोपछड़े को मणिपुर, देवेश कुमार को मिजोरम, अभय पाटिल को तेलंगाना और अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा का चुनाव प्रभारी बनाया है। इसके अलावा भाजपा ने कई प्रदेशों के लिए सह चुनाव प्रभारियों की भी नियुक्ति की है।
पार्टी ने संजीव चौरसिया, रमेश बिधूड़ी और संजय भाटिया को उत्तर प्रदेश का सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं रघुनाथ कुलकर्णी को अंडमान और निकोबार, अलका गुर्जर को दिल्ली, नलिन कुमार कटील को केरल और निर्मल कुमार सुराना एवं जयभान सिंह पवैया को महाराष्ट्र का सह चुनाव प्रभारी बनाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 March 2024 10:12 PM IST