दुर्घटना: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त; ड्राइवर, दो बच्चों की मौत, एक की हालत नाजुक

मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में स्कूली वैन एक डंपर से जा भिड़ी। पीछे से आ रही एक तीसरी गाड़ी भी इन दोनों से टकराकर पलट गई। इस हादसे में स्कूली वैन के ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई। अन्य नौ बच्चे घायल हैं। इन्हें चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमे एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

गाजियाबाद, 30 मार्च (आईएएनएस)। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में स्कूली वैन एक डंपर से जा भिड़ी। पीछे से आ रही एक तीसरी गाड़ी भी इन दोनों से टकराकर पलट गई। इस हादसे में स्कूली वैन के ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हो गई। अन्य नौ बच्चे घायल हैं। इन्हें चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमे एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुआ है। कूड़े का डंपर लालकुआं से दिल्ली की तरफ जा रहा था। उसके पीछे एक स्कूली वैन आ रही थी। वैन सवार 11 स्कूली बच्चे अमरोहा से दिल्ली के जामिया में कक्षा छह की प्रवेश परीक्षा देने जा रहे थे। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में अचानक यह वैन डंपर से जा भिड़ी। हादसे में ड्राइवर अनस की मौत हो गई है। हादसे के बाद तुरंत सभी घायल बच्चों को नजदीकी अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान दो बच्चों ने दम तोड़ दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक और बच्चे की हालत नाजुक बताई गई है।

इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि डंपर दो-चार सेकेंड के लिए हाईवे किनारे खड़ा हुआ था, तभी यह हादसा हुआ है।

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया, "जामिया दिल्ली में आज कक्षा छह का एंट्रेंस एग्जाम था। उसी के लिए अमरोहा जिले से 11 बच्चे अर्टिगा गाड़ी में बैठकर दिल्ली जा रहे थे। सभी बच्चों की उम्र 10 से 13 साल के बीच है। हादसे में एक ड्राइवर और दो बच्चों की मौत हुई है। बाकी बच्चों का इलाज चार अस्पतालों में चल रहा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 March 2024 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story