आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: तमिलनाडु में कैदी की मौत के मामले में दो गिरफ्तार
चेन्नई, 30 मार्च (आईएएनएस)। तमिलनाडु में कोयंबटूर जिले की कोविलपलायम पुलिस ने शनिवार को हत्या के एक मामले में एक निजी नशामुक्ति केंद्र के वार्डन और मनोवैज्ञानिक को गिरफ्तार कर लिया।
किशोर नामक 20 वर्षीय कैदी की हत्या के मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय वार्डन अरविंद हरी और 28 वर्षीय मनोवैज्ञानिक बी जेबा प्रसन्नराज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, किशोर के पिता डॉक्टर हैं। किशोर खुद कंप्यूटर साइंस का स्टूडेंट था, लेकिन किसी वजह से वह नशीले पदार्थ का आदी हो गया, जिसके बाद उसे निजी नशामुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया।
हेल्पिंग हैंड्स नशामुक्ति केंद्र में पचास से अधिक कैदी हैं।
पुलिस ने संवाददाताओं से कहा कि किशोर शुक्रवार दोपहर एकाएक इतना हिंसक हो गया कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया था। इसके बाद मनोवैज्ञानिक और वार्डन ने उसे एक साथ पकड़ा और उसके मुंह को बंद कर दिया और इसके बाद उसे बेल्ट से बांध दिया, जिसकी वजह से उसका दम घुुंटने लगा। इसके बाद नजदीकी अस्पताल में उसे भर्ती करवाया गया, लेकिन शनिवार तड़के उपचार के दौरान उसका निधन हो गया।
सब इंस्पेक्टर ज्ञानस्करन ने आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 304(2) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जेबा प्रसन्नराज और अरविंद हरि को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 March 2024 6:02 PM IST