अपराध: मुजफ्फरनगर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में तमंचा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा, हिस्ट्रीशीटर समेत चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

मुजफ्फरनगर, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना थाना पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य बंसल ने शुक्रवार को बताया कि बुढ़ाना थाना पुलिस को हथियारों के निर्माण और आपूर्ति के संबंध में लोकल इंटेलिजेंस से विशेष सूचना मिली थी। जिसके बाद बुढ़ाना शुगर मिल जाने वाले रास्ते पर एक बंद पड़े मकान के अंदर हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल हिस्ट्रीशीटर सहित चार हथियार आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्रवाई में 58 निर्मित तमंचे 315 बोर, 9 तमंचे 12 बोर, एक देशी बंदूक, 73 अर्धनिर्मित तमंचे 12 बोर, 33 अर्धनिर्मित तमंचे 315 बोर, 18 जिंदा कारतूस और 10 खोखा कारतूस और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जाबिर, सुभाष, महबूब और शौकत के रूप में हुई है। सभी आरोपी मुजफ्फरनगर, मेरठ और बागपत के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 April 2024 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story