राष्ट्रीय: उत्तराखंड भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे श्रीनगर, देवलगढ़ में मां गौरा देवी का लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड  भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे श्रीनगर, देवलगढ़ में मां गौरा देवी का लिया आशीर्वाद
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने इस क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ देवलगढ़ में मां गौरा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की।

श्रीनगर, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों में से एक पौड़ी गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी शनिवार को अपने चुनाव प्रचार के लिए श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने इस क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ देवलगढ़ में मां गौरा देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और पूजा-अर्चना की।

उन्होंने कहा, "देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है। कदम-कदम पर पौराणिक कथाओं के प्रमाण हैं। चुनाव प्रचार के साथ देवी-देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिल रहा है। प्रभु से प्रार्थना है विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने की हमें शक्ति दें, हम भारत माता को विकसित राष्ट्र की देवी के रूप में प्रतिष्ठित करें।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 April 2024 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story