राजनीति: मप्र मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई

मप्र  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई
मध्य प्रदेश में कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुरैना व ग्वालियर दौरे के दौरान सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह सहित अन्य नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

भोपाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुरैना व ग्वालियर दौरे के दौरान सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह सहित अन्य नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना के ग्राम मामचोन में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान उन्होंने अजब सिंह कुशवाह को भाजपा का अंगवस्र पहनाकर स्वागत किया। इसी तरह ग्वालियर के कुलैठ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर डॉ. यादव ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे, पत्थर फेंकते थे, आगजनी करते थे, लेकिन अब सब बंद हो गया है। इसका श्रेय जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, जिन्होंने पाकिस्तान को एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी मार लगाई, ऐसा सबक सिखाया कि अब पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अब भारत में कांग्रेस का शासन नहीं, भाजपा का शासन है, नरेंद्र मोदी का शासन है, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की। अब तो पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं कि उनके यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा, लेकिन देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अंदर माहौल खराब हुआ, कांग्रेस के अंदर माहौल खराब हुआ है। कांग्रेस ने देश में 70 वर्षों तक राज किया, लेकिन वे लोग देश की बहन-बेटियों के लिए शौचालयों तक की व्यवस्था नहीं कर पाए। अब वे ही कांग्रेस के लोग भाजपा को कोस रहे हैं। उनके सीने पर सांप लोट रहे हैं, क्‍योंकि अब देश में रामराज आ गया है। अब देश में मोदीराज है, जिसमें कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story