लोकसभा चुनाव 2024: झामुमो ने सिंहभूम में भाजपा की गीता कोड़ा के मुकाबले जोबा मांझी को उतारा
रांची, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्य की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। राजमहल सीट पर मौजूदा सांसद विजय हांसदा को एक बार फिर मैदान में उतारा गया है, जबकि सिंहभूम सीट पर पूर्व मंत्री जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है।
पार्टी के महासचिव विनोद कुमार पांडेय की ओर से मंगलवार शाम इस संबंध में पत्र जारी किया गया।
पार्टी ने अब तक कुल चार सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं। इसके पहले गिरिडीह सीट पर मथुरा महतो और दुमका सीट पर नलिन सोरेन की उम्मीदवारी का ऐलान किया गया था। इंडिया गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा के हिस्से पांच सीटें आई हैं।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक एक अन्य सीट जमशेदपुर के लिए प्रत्याशी की घोषणा जल्द कर दी जाएगी।
सिंहभूम सीट पर झामुमो की उम्मीदवार बनाई गईं जोबा मांझी का मुकाबला मौजूदा सांसद भाजपा की गीता कोड़ा से होगा। राजमहल सीट पर विजय हांसदा के मुकाबले में भाजपा ने पूर्व विधायक ताला मरांडी की उम्मीदवारी एक माह पहले ही घोषित की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 8:38 PM IST