राजनीति: छिंदवाड़ा में कमल नाथ के घर पहुंची पुलिस, सियासी हलचल तेज
छिंदवाड़ा, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। किसी जांच के सिलसिले में पुलिस छिंदवाड़ा में शिकारपुरा स्थित उनके घर पहुंची है।
बताया जा रहा है कि पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए पहुंची है, लेकिन किस मामले में, ये नहीं बताया गया है।
बता दें कि कांग्रेस ने कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ को छिंदवाड़ा से फिर से चुनावी मैदान में उतारा है।
बताया जा रहा है कि बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने कमल नाथ के खिलाफ कोई शिकायत की थी।
बीजेपी की नजर इस सीट पर है। मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता यहां चुनाव प्रचार करने पहुंच चुके हैं।
मंगलवार को अमित शाह का यहां पर विशाल रोड शो होना है।
बता दें कि छिंदवाड़ा में पहले चरण में ही मतदान 19 अप्रैल को है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 2:07 PM IST