अंतरराष्ट्रीय: हाईनान एक्सपो में कई देशों की सामूहिक हिस्सेदारी
बीजिंग, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। चौथा चीन अंतर्राष्ट्रीय उपभोग वस्तु एक्सपो (हाईनान एक्सपो) जारी है। वर्तमान एक्सपो में भाग लेने वाले देशों और ब्रांडों की संख्या दोनों इतिहास का नया रिकॉर्ड है। ब्रिटिश राष्ट्रीय मंडप पहली बार हाईनान एक्सपो में सामने आया।
14 ब्रांड अपने उत्पादों को लेकर एक्सपो में हिस्सा ले रहे हैं। ब्रिटिश उद्यम चीन के बाजार की निहित शक्ति पर विश्वास करते हैं। उन्हें आशा है कि एक्सपो के ज़रिए चीनी कंपनियों के साथ ज्यादा सहयोग किया जाएगा और उपभोक्ता रुझान समझेंगे।
एक्सपो के नंबर चार हॉल में जापान व कनाडा आदि देशों व हांगकांग और मकाओ आदि क्षेत्रों के मंडप स्थित हैं। उनमें अधिकांश उद्यमों ने कई बार हाईनान एक्सपो में भाग लिया है। वहीं, मलेशिया और मंगोलिया पहली बार सामूहिक रूप से एक्सपो में मौजूद हैं।
अधिक उपभोक्ताओं और साझेदारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए मलेशिया और मंगोलिया के उद्यम विशेष और श्रेष्ठ उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। मलेशिया के चप्पल, बिस्कुट और क्यूबिलोज़ ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किआ। वहीं, मंगोलिया के उत्पादों की बिक्री दोगुनी हो गयी है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 6:30 PM IST