अपराध: लूट की झूठी सूचना देने वाला कूरियर कंपनी का कर्मचारी गिरफ्तार, रुपए बरामद
नोएडा, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। लूट की झूठी सूचना देने वाले कूरियर कंपनी के कर्मचारी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेक्टर-58 थाना पुलिस ने कर्मचारी की गिरफ्तारी के साथ घटना से संबंधित 1,45,970 रुपए बरामद किए हैं।
17 अप्रैल को पुलिस को लूट की झूठी सूचना देकर कूरियर कंपनी के कर्मचारी ने कैश का गबन कर लिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त अनुज सहलोत को डी पार्क गेट के पास सेक्टर-62 से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से रुपए भी बरामद हुए हैं।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त ने रुपए अपनी कंपनी कॉस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड की खोडा ब्रांच से लिए थे। रुपए को सेक्टर 62 नोएडा में डिर्वट कंपनी के कार्यालय में जमा करने थे, लेकिन, वह जमा नहीं किया। उसके मन में लालच आ गया था। उसने रुपए को बडा डी पार्क सेक्टर 62 नोएडा में छिपा दिया। इसके बाद अपने साथ दो बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा लूट की झूठी सूचना पुलिस को दे दी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 April 2024 9:21 PM IST