यात्रा: पटना में हवाई जहाज के कारण सड़क पर लगा 'जाम', सैकड़ों गाड़ियां फंसी
पटना, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार की राजधानी पटना में एयर इंडिया का विमान अचानक सड़क पर चलने लगा, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते सड़क पर जाम लग गया। हवाई जहाज को सड़क पर चलते देख लोगों ने अपने मोबाइल में इस तस्वीर को कैद कर लिया।
दरअसल यह पूरा मामला पटना के एनएच-30 नेशनल हाईवे दीदारगंज टोल प्लाजा के पास की है। जहां एयर इंडिया का विमान ट्रक पर लोड था। सड़क चौड़ी होने के कारण ट्रक को घुमाने की कोशिश की गई, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई और नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। सैंकड़ों गाड़ियां टोल प्लाजा दीदारगंज के पास जाम में फंस गई।
दीदारगंज टोल प्लाजा के दर्जनों कर्मचारियों के ट्रक पर लोड एयर इंडिया के हवाई जहाज का स्क्रैप सड़क से हटाने में पसीने छूट गए, तब जाकर ट्रक पर लोड स्क्रैप हवाई जहाज को घुमाकर दीदारगंज नेशनल हाईवे के रास्ते बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 8:54 PM IST