राजनीति: संगरूर में भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने आप नेता के खिलाफ खोला मोर्चा
संगरूर, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के बीच संगरूर में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने संगरूर से आप उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इतना ही नहीं, संगठन से जुड़े लोगों ने आप नेता के घर का घेराव किया।
यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। दरअसल, गांव के पूर्व सरपंच ने अपने दंबगई के दम पर एक लड़की की जमीन अपने कब्जे में ले रखी है। जिसका लड़की ने लगातार विरोध किया और अपने जमीन वापस करने की मांग की, लेकिन इससे बात नहीं बनी। इसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा, तो कोर्ट ने लड़की के पक्ष में फैसला सुनाकर पूर्व सरपंच को जमीन लौटाने का निर्देश दिया, लेकिन अब पूर्व सरपंच की हठधर्मिता देखिए कि वो लड़की को जमीन वापस करने का नाम नहीं ले रहा है, जिस पर किसान संगठन उगराहां ने आपत्ति जताई है।
इस संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि पूर्व सरपंच पर सरकार का हाथ है, इसलिए वो इस तरह से दबंगई दिखा रहा है। वहीं, बीते दिनों किसान संगठन आप नेता गुरमीत सिंह मीत हेयर के पास गए थे और मामले से अवगत कराया था। आप नेता ने 15 दिनों के दरम्यान मामले को सुलझाने का निर्देश दिया था, लेकिन आज 18 दिन हो गए, मगर अब तक कोई खास कदम नहीं उठाया गया है, जिसके बाद आज फिर किसान संगठन उगराहां आज ने आज फिर आप नेता का घेराव किया।
उधर, संगठन से जुड़े नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि अगर 5 मई तक पीड़ित लड़की को न्याय नहीं मिला, तो वो आप नेता के घर का घेराव करेंगे। संगठन का कहना है कि जिला प्रशासन से भी मामले के बारे में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 6:24 PM IST