लोकसभा चुनाव 2024: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, जमीन पर नहीं है विपक्ष
रांची, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। रांची में इंडिया गठबंधन की ओर से आयोजित उलगुलान रैली पर केंद्रीय मंत्री और कोडरमा से भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि विपक्ष जमीन पर कहीं भी दिख नहीं रहा है। भगवान विरसा मुंडा ने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए और आदिवासियों की जमीन बचाने के लिए झारखंड में उलगुलान का ऐलान किया है, जबकि आदिवासियों की जमीन हड़पने वाले लोग आज उलगुलान रैली आयोजित कर रहे हैं।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इंडिया गठबंधन वैसे लोगों की जमात है, जो जेल में हैं व बेल पर हैं। इंडिया गठबंधन विकास विरोधी और सनातन विरोधी के साथ झारखंड विरोधी है।
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि विपक्ष विकास पुरुष पीएम नरेंद्र मोदी से डरा-सहमा नजर आ रहा है। देश की जनता विपक्ष के कारनामों से पूरी तरह वाकिफ है, इसलिए इनकी उलगुलान रैली फ्लॉप होने वाली है। भाजपा इसबार अपने 400 के आंकड़े को जरूर पूरा करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2024 4:06 PM IST