वन्य जीवन: जमशेदपुर में भीषण गर्मी, टाटा जू में जानवरों के लिए विशेष प्रबंध
जमशेदपुर, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखण्ड मे इस समय कोल्हान क्षेत्र की धरती गर्मी से तप रही है। जमशेदपुर शहर का तापमान 44 डिग्री को छू चूका है। ऐसे में केवल मनुष्य ही नहीं, बल्कि जानवर भी इससे खासे परेशान हैं। शहर के प्रमुख टाटा जू मे भीषण गर्मी को देखते हुए जानवरों के खानपान और उनके रखरखाव कि विशेष व्यवस्था की गई है।
तमाम जानवरों के बाड़ों कों पुआल तथा चटाई से ढंक दिया गया है। वहीं उन्हें ठंडक पहुंचाने के लिए सभी बाड़ों मे कूलर लगाया गया है। समय-समय पर शेर और बाघ जैसे बड़े जानवरों कों पानी से नहलाया जा रहा है।
वहीं जू के निदेशक डॉ. नईम अख्तर ने बताया कि अत्यधिक गर्मी को देखते हुए जानवरों के लिए विशेष वयवस्था की गई है। तमाम बाड़ों मे कूलरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। भले ही गर्मी ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन जू में पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था उपलब्ध है, इससे कि जानवरों को परेशानी नहीं होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 April 2024 4:56 PM IST