लोकसभा चुनाव 2024: भोपाल में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। हर तरफ 'मोदी-मोदी' के नारे गूंज रहे हैं और 'अबकी बार 400 पार' का शोर सुनाई दे रहा है।

भोपाल, 24 अप्रैल (आईएएनएस )। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। हर तरफ 'मोदी-मोदी' के नारे गूंज रहे हैं और 'अबकी बार 400 पार' का शोर सुनाई दे रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह मध्य प्रदेश का दूसरा रोड शो है। इससे पहले जबलपुर में रोड शो हुआ था। बुधवार को भोपाल में रोड शो हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी खुले वाहन में सवार हैं और उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु शर्मा और भोपाल के उम्मीदवार आलोक शर्मा भी हैं।

प्रधानमंत्री मोदी जनता का अभिवादन कर रहे हैं। रोड शो देखने उमड़ी भीड़ के हाथ में पीएम मोदी की तस्वीर और नारे सुनाई दे रहे हैं। जिस सड़क से रोड शो गुजर रहा है, वह पूरी तरह भगवा मय है। सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुति दी जा रही है।

कई स्थानों पर तो महिलाएं हाथ में आरती लिए भी नजर आईं और पुष्प वर्षा भी होती दिखी। प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर हैं। उन्होंने बुधवार को सागर और बैतूल में उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं की थी और रात में भोपाल में रोड शो कर रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 April 2024 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story