लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली में ऑटो के बाद ई-रिक्शा पर नजर आए 'हर दिल में मोदी' के पोस्टर

दिल्ली में ऑटो के बाद ई-रिक्शा पर नजर आए हर दिल में मोदी के पोस्टर
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मतदान छठे चरण में 25 मई को होना है। ऐसे में तमाम सियासी दल और पार्टी के नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच रविवार को दिल्ली में कई ई-रिक्शा ऐसे नजर आए, जिन पर ‘हर दिल में मोदी’ लिखे पोस्टर लगे हुए थे।

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मतदान छठे चरण में 25 मई को होना है। ऐसे में तमाम सियासी दल और पार्टी के नेता अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी बीच रविवार को दिल्ली में कई ई-रिक्शा ऐसे नजर आए, जिन पर ‘हर दिल में मोदी’ लिखे पोस्टर लगे हुए थे।

दरअसल, दिल्ली के उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के पास ई-रिक्शा चालकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपोर्ट में टीशर्ट और ई-रिक्शा पर ‘हर दिल में मोदी’ नाम के पोस्टर लगाए हुए थे। जिसकी कई तस्वीरें सामने आई है।

इस दौरान जब ई-रिक्शा चालकों से पूछा गया कि आखिर क्यों वो ‘हर दिल में मोदी’ नाम के पोस्टर अपने ई-रिक्शा पर लगवाए हुए हैं तो एक चालक ने बताया, ''मोदी सरकार तीसरी बार फिर से सत्ता में आए, ताकि, वो देश के लिए ज्यादा से ज्यादा और अच्छा काम कर सके। पीएम मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन दिया। गरीब-वंचित लोगों के लिए काफी काम किया है।''

ई रिक्शा चालक राहुल ने बताया, ''मोदी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। गरीबों की मदद कर रही है और विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ा रही है। केंद्र में फिर से मोदी सरकार आनी चाहिए।''

एक अन्य ई रिक्शा चालक बसंत महतो ने पीएम मोदी को गरीबों का मसीहा बता दिया। उन्होंने यहां तक कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश और सभी राज्यों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

इससे पहले दिल्ली के सरोजनी नगर में ऑटो ड्राइवर पीएम मोदी के समर्थन में टीशर्ट पहने नजर आए थे और ऑटो पर ‘हर दिल में मोदी’ लिखे पोस्टर भी लगाए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 April 2024 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story