लोकसभा चुनाव 2024: राजशाही को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर जयवीर राजसिंह का पलटवार
भावनगर, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। राजशाही पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर गुजरात के भावनगर के युवराज जयवीर राजसिंह का बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा है कि मुझे राहुल गांधी के लिए बहुत दुख हो रहा है। जिस शख्स के पिता देश के प्रधानमंत्री रहे हों, उन्होंने इतनी पुरानी पार्टी को खत्म कर दिया। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह उन्हें खुश रखें और बुद्धि दें।
उन्होंने आगे कहा कि राजे-रजवाड़े और राजतंत्र काल को लेकर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है, वह निंदनीय है। राहुल गांधी भूल गए हैं कि इस देश में जमीन हदबंदी कानून उनकी दादी इंदिरा गांधी ने लागू किया था। उस समय लाखों राज्यों की जमीन चली गई, उन लोगों का क्या कसूर था।
उन्होंने कहा कि अगर राजपूत समाज के लोगों को लगता है कि हमारे साम्राज्य और सम्मान पर हमला हो रहा है तो क्या विकल्प है? यदि कोई विकल्प नहीं है तो समाज से किसी शिक्षित और योग्य व्यक्ति को नियुक्त करना चाहिए। जो इस तरह के बयानों का प्रतिकार कर सकें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 April 2024 7:25 PM IST