फ़ुटबॉल: मनदीप के गोल से वायुसेना रेस में आई

मनदीप के गोल से वायुसेना रेस में आई

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस) प्लेयर ऑफ द मैच स्ट्राइकर मनदीप सिंह के शानदार गोल की बदौलत भारतीय वायुसेना (पालम) ने यूनाइटेड भारत को 1-0 से पराजित कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग 2023-24 में पूरे तीन अंक अर्जित किए।

मंगलवार को तेज हवाओं के बीच धूल भरे पूर्वी दिल्ली स्थित ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स के उबड़-खाबड़ मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने अपना श्रेष्ठ देने की भरसक कोशिश की लेकिन खिलाड़ियों की मेहनत पर ग्राउंड की खस्ता हालत भारी पड़ी। आज की जीत के साथ ही वायुसेना एक बार फिर से सुपर सिक्स की दौड़ में शामिल हो गई है। उसके सात मैचों में दस अंक हो गए हैं जबकि यूनाइटेड भारत के छह मैचों में ग्यारह अंक हैं।

दिन के एकमात्र मुकाबले में लंबे समय बाद कोई अच्छा मैच देखने को मिला। वायुसेना के गोलकीपर दिनेश ने सिंगसिट, सागर मंडल, खोंगसाई और मोहम्मद एजाज के प्रयासों पर दर्शनीय बचाव किए। दूसरी ओर, वायुसेना के मोहम्मद आकिब, विश्वजीत और यशराज के शॉट पर यूनाइटेड भारत के गोलकीपर रुमित यादव ने मुस्तैदी दिखाई। अंतत: 77वें मिनट में गतिरोध टूटा, जब शहबाज के बाएं फ्लैंक से आए तेज क्रॉस पर मनदीप ने गेंद को दाहिने पोस्ट के अंदर गोल जाल में उलझा दिया जबकि यूनाइटेड भारत के गोलकीपर रुमित यादव के पास बचाव का कोई मौका नहीं था। मनदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड कर्मारकर ने प्रदान किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 April 2024 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story