राजनीति: राम मंदिर के फैसले को पलटने वाले खुलासे पर राजू दास का राहुल गांधी पर हमला
नई दिल्ली, 11 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस से निष्कासित आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिनों खुलासा किया था कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर राहुल गांधी राम मंदिर निर्माण के फैसले को पलट देंगे। उन्होंने दावा किया था कि राहुल ने खुद अपने एक करीबी को यह आश्वासन दिया है।
बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस खुलासे के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
अब इस पर हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी राजू दास ने बयान जारी कर राहुल गांधी को घेरा है।
उन्होंने आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने बिल्कुल सही कहा है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो राम मंदिर निर्माण के फैसले को पलटकर मस्जिद निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा।“
राजू दास ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद कांग्रेस ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। कांग्रेस हमेशा से राम मंदिर निर्माण के खिलाफ रही है। अगर कांग्रेस चाहती तो राम मंदिर कब का बन चुका होता।“
उन्होंने आगे कहा, “राम मंदिर और धारा 370 का विषय पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के पास ही था, लेकिन इन्होंने कभी दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं दिखाई, इसलिए यह विषय काफी दिनों तक लटका रहा, लेकिन मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी बदौलत राम मंदिर का निर्माण हो सका, लेकिन आप राहुल गांधी की मानसिकता देखिए। इन्होंने सत्ता में आने पर राम मंदिर निर्माण के फैसले को पलटने की बात कही है। अब जनता को फैसला करना है कि उन्हें किसके पक्ष में रहना है।“
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 May 2024 5:53 PM IST