लोकसभा चुनाव 2024: यह गुजरात नहीं, बिरसा की भूमि है - खदेड़ दिए जाओगे; जेएएम महासचिव की भाजपा को ललकार

यह गुजरात नहीं, बिरसा की भूमि है - खदेड़ दिए जाओगे; जेएएम महासचिव की भाजपा को ललकार
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ललकारते हुए कहा है कि यह "गुजरात नहीं, बिरसा की भूमि है - खदेड़ दिए जाओगे"।

रांची, 11 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड की खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। इस बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ललकारते हुए कहा है कि यह "गुजरात नहीं, बिरसा की भूमि है - खदेड़ दिए जाओगे"।

वरिष्ठ भाजपा नेता की शुक्रवार को खूंटी में हुई सभा को लेकर उन्होंने कहा कि उस सभा में मुश्किल से पांच हजार लोग थे। सभा में बिरसा के वंशज भी शामिल नहीं थे। शाह पर हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह पूरे चुनाव भी झारखंड में रहते तो भी सभी 14 सीटें 'इंडिया' गठबंधन के खाते में तय हो जातीं।

संदेशखाली मामले में गृह मंत्री अमित शाह के बयान कि "संदेशखाली के गुनहगारों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी भाजपा" पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि उल्टा लटकाकर... इसका 13 तारीख को जवाब मिलेगा। यह गुजरात नहीं, बिरसा की भूमि है खदेड़ दिए जाओगे। उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराकर देखें।

उन्होंने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि लड़ना है तो 'इंडिया' अलायंस से लड़ो, मुद्दों पर लड़े। उन्होंने दावा किया कि खूंटी में एक लाख 40 हजार 450 वोटों से अर्जुन मुंडा चुनाव हारेंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 May 2024 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story