लोकसभा चुनाव 2024: चुनाव के चरण बीतने के साथ सेंसेक्स में कम हो जाएगा उतार-चढ़ाव विदेश मंत्री एस. जयशंकर
मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कहा कि जैसे-जैसे चुनावों के चरण बीतते जाएंगे, भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव कम होता जाएगा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के एक सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने कहा, "भारतीय पूंजीगत बाजार विकसित भारत का रोडमैप है। निवेशक 4 जून के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद निर्णय लेंगे। मुझे विश्वास है कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण बीतते चले जाएंगे, बाजार में उतार-चढ़ाव कम हो जाएगा।"
विदेश मंत्री ने आगे कहा, "उन्हें विश्वास है कि भारत में काफी सारी विदेशी पूंजी और आएगी।"
बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया विक्स में हाल के दिनों में काफी बढ़त देखने को मिली है और यह 20 के ऊपर निकल गया है।
लोकसभा चुनावों के दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाले इंडिया विक्स में काफी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। वर्ष 2014 में इंडिया विक्स चुनाव से 22 दिन पहले बढ़ना शुरू हो गया था। वहीं, 2019 में इसमें 35 दिन पहले यह ट्रेंड देखा गया।
वहीं, भारतीय बाजार में सोमवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि, सेंसेक्स रिकवरी के साथ 111 अंक चढ़कर बंद हुआ।
जानकारों का कहना है कि निवेशकों को इस हफ्ते भारत और अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों पर नजर रखनी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 May 2024 6:18 PM IST