अपराध: नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाले चार लोगों को पकड़ा

नोएडा पुलिस ने मोबाइल टावर से कीमती उपकरण चुराने वाले चार लोगों को पकड़ा
नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा है।

नोएडा, 15 मई (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मोबाइल टावरों से रेडियो रिसीवर यूनिट चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक नाबालिग समेत चार लोगों को पकड़ा है।

आरोपियों से चोरी के दो रेडियो रिसीवर यूनिट और एक कार बरामद हुई है। यह गैंग दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश और राजस्थान के इलाकों में आरआरयू चोरी करता था।

सीआरटी और सेक्टर-142 थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंग पर शिकंजा कसा। गैंग दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान में वारदात को अंजाम देता था। गैंग पहले मोबाइल टावर को चिन्हित करता था और उसके बाद उपकरण चुराता था। गैंग का मुख्य सदस्य विकास उर्फ टोई पहले भी कई बार जेल जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावरों पर आरआरयू और अन्य उपकरण लगाए जाते हैं। यह उपकरण मोबाइल के सिग्नल को स्ट्रांग बनाने का काम करते हैं। कई बार हमने देखा है कि फोन मिलाते ही कट जाता है और नॉट रीचेबल दिखता है। उस वक्त आसपास के टावर पर लगा आरआरयू या तो खराब होता है या चोरी हो चुका होता है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पुलिस के मुताबिक इन आरआरयू उपकरणों की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये होती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 May 2024 12:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story