अपराध: रामकृपाल यादव पर हमलेे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी
पटना, 2 जून (आईएएनएस)। बिहार के पाटलिपुत्र से सांसद रामकृपाल यादव पर हुए हमले को लेकर पुलिस ने एक आरोपीह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मसौढ़ी थाना क्षेत्र के गोपालपुर मठ के पास से उसे गिरफ्तार किया।
1 जून की शाम करीब 07:30 बजे सांसद के साथ मारपीट, गाली-गलौज और उनके काफिले पर फायरिंग की गई थी। इस संबंध में रामकृपाल यादव की ओर से दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों में अखिलेश यादव, सूरज यादव, बिट्टू यादव, विकाश यादव, गौतम यादव, आदित्य यादव, सत्येन्द्र यादव, सागर यादव, सौंटी यादव शामिल हैं। सभी का निवास गोपालपुर मठ, थाना मसौढ़ी, जिला पटना है। इनके साथ ही अन्य 35-40 अज्ञात व्यक्तियों पर भी आरोप लगाए गए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें पुलिस महकमे से जुड़े हुए तमाम अधिकारियों को शामिल किया गया है।
टीम ने छापेमारी कर मुख्य अभियुक्त विकाश कुमार उर्फ विकाश यादव को गिरफ्तार किया है। अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। पटना पुलिस का कहना है कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Jun 2024 9:09 PM IST