राजनीति: दिल्ली के अधिकारियों ने कबूला हरियाणा दे रहा पूरा पानी, आतिशी झूठ बोल रही हैं वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि दिल्ली में हो रही पानी की किल्लत के लिए हरियाणा जिम्मेदार है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की, जिस पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है।
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात कर बताया कि हरियाणा की ओर से दिल्ली के लिए पूरी तरह से पानी नहीं छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली में पानी की किल्लत हो रही है। आतिशी के इस बयान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने कहा कि हम पहले भी कहते रहे हैं कि दिल्ली सरकार की कमियों के चलते पानी की किल्लत है। दिल्ली के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इसके लिए सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है।
आतिशी को झूठ की मशीन बताते हुए सचदेवा ने कहा कि रविवार को हरियाणा और दिल्ली के अधिकारी मुनक नहर पर गए थे। जहां दोनों राज्यों के अधिकारियों ने माना कि हरियाणा दिल्ली को सरप्लस पानी दे रहा है। अगर हरियाणा कम पानी दे रहा था तो दिल्ली के अधिकारियों ने क्यों कहा कि हरियाणा पूरा पानी दे रहा है। अपने झूठ को छिपाने के लिए आतिशी झूठ बोलती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में पानी की दिक्कत केजरीवाल के टैंकर माफियाओं की वजह से है। मुनक नहर के पास टैंकर माफिया का कब्जा है। दिल्ली में पानी की समस्या के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jun 2024 8:09 PM IST