राजनीति: जनता भी बोल रही है कि हमें झुनझुना पकड़ा दिया गया रोहिणी आचार्य
पटना, 12 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद बुधवार को सिंगापुर रवाना हो गईं। इससे पहले उन्होंने कहा कि एक बार फिर सच्चाई सामने आ गई है। आज बिहार की जनता भी बोल रही है कि हमें झुनझुना पकड़ा दिया गया।
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि झांसा देकर गए थे, फिर झांसा देकर गए। जनता तय करेगी, कितना वादा किए थे। झूठे वादे किए थे क्या। जनता को फिर से कुछ नहीं दिया गया।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रोहिणी ने नीतीश कुमार के राजद के साथ आने से संबंधित एक प्रश्न पर कहा कि हम क्यों बुलाएंगे उनको? हम लोग उनका आशीर्वाद ले रहे हैं। चाचा जी से पूछिए कि कब आशीर्वाद देने आएंगे। हम लोग तो बाल-बच्चे हैं, कब आशीर्वाद देने आएंगे।
चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के नहीं जाने पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि तबीयत खराब होगी, उनको आराम करने दीजिए।
सिंगापुर जाने पर उन्होंने कहा कि हम बच्चों से मिलने सिंगापुर जा रहे हैं। 10-15 दिन बाद फिर आएंगे। सारण की जनता और राजद कार्यकर्ता को धन्यवाद देंगे। उनके बीच में रहकर उनकी बेटी काम करेगी।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में राजद ने रोहिणी आचार्य को सारण संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा था। उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Jun 2024 6:59 PM IST